खिले-खिले चावल बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

निक्की मिश्रा

Cooking Hacks

खिले-खिले चावल बनना ज्यादा मुश्किल नहीं है। बस आप कुछ टिप्स फॉलो कर लें।

चावल पकाने के लिए सबसे जरूरी है, उसमें पानी की सही मात्रा होना। 

टिप्स - 1

खुले बर्तन में पकाते समय जितना चावल हो, उसका दोगुना पानी डालें। 

कुकर में चावल पकाते समय हमेशा 1 कप चावल में डेढ़ कप पानी डालें। 

जब भी चावल पकाएं, तो कम से कम 4 से 5 बार इसे पानी से धोएं। 

टिप्स - 2

ऐसा करने से चावल में मौजूद अतिरिक्त स्टार्च निकल जाता है। 

वहीं, चावल को बनाते समय इसमें पानी के साथ घी या बटर डालें। 

ऐसा करने से चावल खिला-खिला और खुशबूदार बनता है। 

चावल में पानी डालने के साथ 1 चुटकी नमक और थोड़ा सा नींबू का रस डालें। 

टिप्स - 3

नींबू के रस से चावल खिला-खिला और स्वाद से भरपूर होता है। 

कुकर में 1 सीटी आने के बाद 5 मिनट के लिए धीमी आंच पर चावल पकाएं। 

भगोने में बना रहे हैं, तो एक उबाल आने के बाद गैस को धीमा करके चावल पकाएं। 

मखाने से बनाएं ये 8 स्वादिष्ट डिशेज़

निक्की मिश्रा

Makhana Recipes