निक्की कुमारी

lifestyle

दीमक से छुटकारा पाने के लिए क्या करें?: What Kills Termites Instantly

बारिश का मौसम अपने साथ कई तरह की दिक्कत परेशानियां लेकर आता है। ये मौसम घर में दीमक के आतंक का भी कारण बनता है। देसी नुस्खों की मदद से आप इनसे छुटकारा पा सकते हैं। 

एक स्प्रे बोतल में पानी और नीम के तेल की कुछ बूंदें मिलाएं। इस मिश्रण को उन जगहों पर स्प्रे करें जहां आपको दीमक दिखाई देती हैं। इसका लगातार एक हफ्ते तक इस्तेमाल करें। 

नीम का तेल

आपके महंगे लकड़ी के फर्नीचर को सुरक्षित रखने के लिए लहसुन कारगर है। लहसुन से दीमक भगाने के लिए लहसुन की कुछ कलियों को पानी में उबालें। ठंडा होने के बाद, इस मिश्रण को स्प्रे करें।

लहसुन से दीमक भगाएं

इसके लिए एक कप पानी में 2 बड़े चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं। इस मिश्रण को उन जगहों पर लगाएं जहां आपको दीमक दिखाई देती हैं। इसके इस्तेमाल से आपको हफ्तेभर में असर दिख जाएगा।

हल्दी आएगी काम

नींबू गंदे दीमक का खात्मा कर सकता है। इसके इस्तेमाल से आपको बिना किसी खर्च के ही दीमक की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। इसके लिए सबसे पहले एक कप पानी में 1/4 कप नींबू का रस मिलाएं। इस मिश्रण को स्प्रे करें।

नींबू का रस 

इसके इस्तेमाल से आप अपने पूरे घर के दीपकों को मजा चखा सकते हैं। एक कप पानी में 1 बड़ा चम्मच लाल मिर्च पाउडर मिलाएं। इस मिश्रण को उन जगहों पर स्प्रे करें, जहां पर भी दीमक ने अपनी फैमिली बसा रखी है। 

लाल मिर्च

बोरिक एसिड दीमक को जड़ से मिटा सकता है। लकड़ी में बोरिक एसिड का घोल या पाउडर मिलाएं। इसे उस जगह पर लगे रहने दे। इससे 1 दिन के अंदर इनका खात्मा हो जाएगा।

बोरिक एसिड

निक्की कुमारी

मानसून में दिल्ली के करीब इन जगहों पर लें बारिश का मजा: Monsoon Destinations