मधु गोयल
Lifestyle
घर की व्हाइट टाइल्स को साफ करना सबसे मुश्किल काम होता है। ऐसे में किचन में रखी कुछ चीजों की मदद से आप इसे आसानी से नए जैसी चमक दे सकते हैं।
टाइल्स को साफ करने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करें। गर्म पानी से दाग को हटाने में मदद मिलती है। टाइल्स पर पानी डालकर उसे अच्छे से स्क्रब करें।
गर्म पानी
व्हाइट विनेगर, रबिंग अल्कोहल, लिक्विड डिश सोप और पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल को मिलाकर इस मिश्रण से टाइल्स की सफाई करें। इससे नई चमक आएगी।
क्लीनर बनाएं
आधा कप बेकिंग सोडा में हाइड्रोजन पेरॉक्साइड डालें। अब ब्रश पर इस पेस्ट को लगाएं और टाइल्स को साफ कर लें। इससे पुराने से पुराना दाग निकल जाएगा।
बेकिंग सोडा
ब्लीच पाउडर में पानी मिलाएं और इसका गाढ़ा सा घोल बनाकर टाइल्स पर 10 मिनट के लिए लगाकर छोड़ें और फिर इसे अच्छे से रगड़कर साफ कर लें।
ब्लीच से सफाई
आधे कप बोरेक्स पाउडर में 1 कप सिरका, थोड़ा-सा लिक्विड सोप और गर्म पानी डालें। इससे टाइल्स को अच्छे से स्क्रबर की मदद से रगड़कर साफ कर लें।
बोरेक्स पाउडर
2-3 चम्मच अमोनिया पाउडर में आधा कप सिरका डालें। इस पेस्ट को टाइल्स पर लगाएं। इसे स्क्रबर की मदद से रगड़ें और गरम पानी की मदद से साफ कर लें
अमोनिया पाउडर
मधु गोयल
ऑयली एग्जॉस्ट फैन को कैसे साफ करें? जानें 5 हैक्स: Oily Exhaust Fan