मधु गोयल
Lifestyle
आप रोज घर के हर कोने की सफाई करते होंगे, लेकिन क्या आपने कभी किचन के स्विच बोर्ड पर ध्यान दिया। ऐसे में आइए जानें स्विच बोर्ड को साफ करने के आसान हैक्स-
1 कप पानी में 2 चम्मच सिरका और 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर घोल बना लें। कॉटन के कपड़े की मदद से स्विच बोर्ड को इस घोल से साफ कर लें।
सिरके से सफाई
लिक्विड नेल पेंट रिमूवर में कॉटन डिप करके काले स्विच बोर्ड को साफ करें। इससे दाग-धब्बे लाइट हो जाएंगे। इस हैक से घंटों का काम मिनटों में हो जाएगा।
नेल पेंट रिमूवर
बेकिंग सोडा में थोड़ा-सा नींबू के मिक्सचर में पुराना टूथब्रश डिप करें। इसे स्विच बोर्ड पर रहगड़कर सूती कपड़े से साफ करें। इससे आपके बोर्ड की सफेदी वापस आ जाएगी।
बेकिंग सोडा
शेविंग क्रीम को स्विच बोर्ड पर लगाएं। इसे 10 मिनट छोड़ दें और इसके बाद टूथब्रथ की मदद से इसे रगड़कर साफ कर लें। इससे बोर्ड की चमक वापस आ जाएगी।
शेविंग क्रीम
इससे काले हो चुके स्विच बोर्ड को साफ किया जा सकता है। ये बोर्ड्स में लगे दाग-धब्बे मिटाकर उसे चमका देगा। इसे लगाकर टूथब्रथ की मदद से बड़ी ही सावधानी से रगड़ें।
टूथपेस्ट
नींबू को दो हिस्सों में काटकर नमक में डिप करें और उसे स्विच बोर्ज पर रगड़ें। फिर स्क्रबर की मदद से उसे साफ करें। इसकी मदद से पुराने से पुराना दाग साफ हो जाएगा।
नमक से सफाई
मधु गोयल
सुई में नहीं डाल पातीं धागा? आजमाएं ये आसान हैक्स: Threading Needle