CLEANING TIPS

जले हुए तवे को ऐसे करें साफ 

निधि मिश्रा

जले हुए तवे को कैसे साफ किया जाए, ये एक बड़ा सवाल होता है। यहां कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जो कि आपकी ये परेशानी दूर कर देंगे।

गर्म पानी का करें इस्तेमाल

जले हुए तवे को गर्म पानी में भिगो दें। कुछ देर बाद नॉर्मल डिशवॉशिंग जेल से साफ कर लें। इससे तवा चमक जाएगा।

केचप से करें साफ

केचप का खट्टापन तवे के सख्त दाग को निकालने में मदद करेगा। दाग वाली जगह पर केचप को कोट करें। कुछ देर बाद पानी से धो लें।

नमक से करें स्क्रबिंग

नमक को बेस्ट स्क्रबिंग एजेंट माना जाता है। तवे पर नॉर्मल वाला डिशवॉशिंग जेल लगाकर उस पर थोड़ा नमक छिड़के साफ कर लें।

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

गर्म पानी में थोड़ा बेकिंग सोड़ा मिलाकर जला तवा इसमें डाल दें। कुछ देर बाद तवे को बेकिंग सोडे से स्क्रब करके साफ पानी से धो लें।

उबले हुए नींबू

पानी में तवा डालकर नींबू को उबालें।जब सारी गंदगी पानी में ऊपर आ जाएं, तब डिशवॉशिंग जेल से साफ कर लें।

विनेगर से करें साफ

जले हुए तवे पर रॉक सॉल्ट छिड़के और ऊपर से विनेगर डालकर छोड़ दें। कुछ देर बाद तवे को स्क्रब की मदद से घिसकर साफ कर लें।

CLEANING TIPS

किचन के गंदे, चिपचिपे डिब्बों  को ऐसे करें साफ

निधि मिश्रा