निक्की कुमारी

Lifestyle

बिना मेहनत के ऐसे साफ करें भारी-भरकम कंबल: Blankets Cleaning Hacks

ठंड में भारी कंबलों को धोना सबसे मुश्किल लगता है। ऐसे में हम आपको बताएंगे बिना पानी के कंबलों को साफ करने के कुछ आसान हैक्स-

आपको बस इसे 4-5 दिन कुछ घंटों के लिए धूप में डालने की जरूरत है। इससे कंबल से बदबू के साथ बैक्टीरिया भी खत्म हो जाते हैं।

कंबल को धूप में सुखाएं

दाग वाली जगह को गीले साफ कपड़े से पोंछकर ऊपर से बेकिंग सोडा छिड़क देना है। कुछ देर बाद इसे हटा लें। इससे दाग साफ हो जाएगा। 

बेकिंग सोडा से करें साफ

वूलन ब्लैंकेट को साफ करने के लिए इस पर मुलायम ब्रश को हल्के हाथों से घुमाएं। इसके अलावा कुछ देर के लिए धूप में डालकर रखें।

ब्रश से करें क्लीन

इसके लिए कंबल को छत पर एक तार पर टांगे और एक डंडे की मदद से इसे पीटें। इससे सारी गंदगी निकल जाएगी। बाद में धूप भी लगाएं। 

डंडे से साफ करें

ड्राई कार्पेट क्लीनर की मदद से आप अपने हैवी कंबल और रजाईयों की भी सफाई कर सकते हैं। इससे कंबल की स्मेल भी दूर हो जाती है। 

ड्राई कार्पेट क्लीनर

स्टीम क्लीनिंग की मदद से घर की कई चीजों की सफाई आसानी से की जा सकती है। इससे आपका कंबल फिर से चमकने लगेगा। 

स्टीम क्लीनिंग

निक्की कुमारी

तुलसी विवाह क्यों किया जाता है? जानें फायदे: Tulsi Vivah Benefits