मधु गोयल
Lifestyle
किचन में पूरे दिन खाना बनाने के बाद अगर ठीक से सफाई न की जाए, तो टाइल्स पर ग्रीस जमा हो जाती है। इस ग्रीस को आप फ्री में केवल 5 मिनट के अंदर साफ कर सकते हैं।
बेकिंग सोडा को थोड़े से पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को ग्रीस के दागों पर लगाएं और इसे स्पंज या कपड़े से रगड़कर साफ कर लें। इससे सारे दाग निकल जाएंगे।
बेकिंग सोडा
नींबू का रस ग्रीस के दाग पर अच्छा काम करता है। ताजा नींबू का रस सीधे दाग पर लगाएं, इसे कुछ मिनटों तक लगा रहने दें और बाद में इसे डिश वॉश और स्क्रबर से रगड़कर साफ कर लें।
नींबू से चमकाएं
इसके लिए गाढ़ा सा डिटर्जेंट और पानी का घोल बनाएं। इस घोल को टाइल्स पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ें और फिर गरम पानी और स्क्रबर की मदद से साफ करें।
डिटर्जेंट का घोल
ग्रीस हटाने के लिए सिरका सबसे प्रभावी है। एक स्प्रे बोतल में सिरका और पानी को बराबर मात्रा में मिलाएं, मिश्रण को ग्रीस के दागों पर स्प्रे करें। कुछ देर बाद इसे साफ कर लें।
सिरके से सफाई
इसके लिए सबसे पहले टाइल्स पर गरम पानी छिड़के और 5 मिनट छोड़ दें। इसके बाद गरम पानी और डिश वॉश का घोल बनाकर इसे स्क्रबर की मदद से रगड़कर साफ कर लें।
गर्म पानी और डिश वॉश
इसके लिए एक आलू को काट लें और इसे चिकनी टाइल्स पर रगड़ें। इसके अंदर मौजूद स्टार्च की मदद से सारी चिकनाई साफ हो जाएगी। बाद में सोप से साफ करें।
आलू रगड़ें
मधु गोयल