CLEANING TIPS

रसोई गैस के लाइटर की  ऐसे करें सफाई

निधि मिश्रा

रसोई में अक्सर खाना बनाते समय लाइटर गंदा हो जाता है। लाइटर की चिकनाहट को इन टिप्स की मदद से साफ कर सकते है।

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा में नींबू का रस मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। लाइटर पर नींबू के छिलके से पेस्ट को लगाएं। फिर कपड़े से पोंछ लें।

नींबू

 नींबू को आधा काटकर लाइटर पर  रगड़ना शुरू करें। कुछ देर बाद  लाइटर को साफ कपड़े से पोंछ लें।

चावल का पानी

1 कटोरी चावल के पानी में 1 पाउच ईनो  मिलाकर पेस्ट बनाएं। पेस्ट को लाइटर  पर लगाएं। बाद में कपड़े से साफ कर लें।

ईनो

ईनो और बेकिंग सोडा का पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को ब्रश की मदद से लाइटर पर लगाकर साफ कर लें।

टूथपेस्ट

टूथपेस्ट को लाइटर पर ब्रश की मदद से लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। कुछ देर बाद कपड़े से क्लीन करें।

मिट्टी का  तेल

लाइटर पानी से साफ करने पर खराब हो  जाता है।इसलिए स्क्रबर में थोड़ा मिट्टी  का तेल लगाकर भी साफ कर सकते है।

CLEANING TIPS

किचन के गंदे, चिपचिपे डिब्बों  को ऐसे करें साफ

निधि मिश्रा