निक्की कुमारी
Lifestyle
घर में लगी महंगी टाइल्स को अगर साफ ना किया जाए, तो उनकी चमक कम होने लगती है। ऐसे में आपको बताएंगे 10 रुपए में टाइल्स को कैसे साफ किया जाए।
इसके लिए 2 नींबू का रस आधी बाल्टी पानी में मिलाएं। इसमें 1 रुपए का शैंपू मिक्स करें और स्क्रबर की मदद से अपनी टाइल्स को सावधानी से साफ कर लें।
नींबू से सफाई
इसके लिए 10 रुपए के बेकिंग सोडा में थोड़ा सा विनेगर मिक्स करें। इसका गाढ़ा घोल टाइल्स पर रगड़ें और फिर 10 मिनट बाद गरम पानी डालकर इसे अच्छे से साफ करें।
बेकिंग सोडा
इसके लिए आधी बाल्टी गरम पानी में डिटर्जेंट पाउडर डालें और इस घोल को एक कॉटन के कपड़े की मदद से टाइल्स पर लगाएं। बाद में इसे स्क्रबर से रगड़कर साफ करें।
डिटर्जेंट से सफाई
गरम पानी में लिक्विड सोप के साथ थोड़ा सा नींबू का रस मिक्स करें। इस घोल और स्क्रबर की मदद से आपकी टाइल्स बिल्कुल नई जैसी चमकने लगेंगी। ये आसान हैक है।
लिक्विड सोप से सफाई
इसके लिए 10 रुपए के नमक के पाउच को पानी में मिलाकर गाढ़ा घोल बनाएं। इस घोल को टाइल्स पर रगड़ें। इसके बाद इसे गरम पानी की मदद से साफ कर लें।
नमक से सफाई
सिरके की मदद से टाइल्स चमकाई जा सकती है। इसके लिए बराबर मात्रा में पानी के साथ सिरका मिलाएं। इस मिश्रण में कपड़े को भिगोकर टाइल्स पर रगड़ें।
सिरके से सफाई
निक्की कुमारी
कितनी होती है एक तुलसी के पौधे की उम्र? जानें: Tulsi Plant Lifespan