मधु गोयल

Lifestyle

जले हुए सॉस पैन को इन हैक्स से 5 मिनट में करें साफ: Cleaning Utensils Hacks

अक्सर हम जल्दबाजी में गैस पर खाना चढ़ा कर भूल जाते हैं। जिससे खाना जल जाता है और बर्तन भी काला पड़ जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं जले हुए सॉस पैन को साफ करने का तरीका-

जले हुए पैन में सिरका डालकर गैस पर गरम करें। इसके बाद इसमें बेकिंग सोडा डालकर बर्तन को अच्छे से रगड़कर साफ कर लें। इससे बर्तन आराम से साफ हो जाएगा।

सफेद सिरका

सॉस पैन में पानी भरकर उसमें नमक मिला लें और कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद लिक्विड डिशवॉशर से उसे आराम से साफ कर लें। इससे दाग आराम से निकल जाएंगे।

नमक से सफाई

सॉस पैन के जिद्दी दाग को साफ करने के लिए पूरे पैन में अच्छी तरह से नींबू का रस लगा दें और कुछ देर उसे छोड़ दें। इसके बाद स्क्रबर की मदद से साफ कर लें।

नींबू से सफाई

अपने जले हुए सॉस पैन में टमाटर का रस और पानी डालकर गरम करें। इसके बाद आपका बर्तन आराम से साफ हो जाएगा। इसमें आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है। 

टमाटर का रस

आप चाहें, तो जले हुए बर्तन में डिटर्जेंट पाउडर और पानी डालकर गरम कर लें। कुछ देर इसे भिगोकर छोड़ दें। इसके बाद बर्तन के सारे दाग आराम से साफ हो जाएंगे।

डिटर्जेंट से सफाई

जले हुए बर्तन को साफ करने के लिए 1 चम्‍मच बेकिंग सोडा, 2 चम्‍मच नींबू का रस और 2 कप गरम पानी डालें। इसके बाद कुछ देर में स्टील के स्क्रबर से उसे साफ कर लें।

बेकिंग सोडा

मधु  गोयल

अखरोट का छिलके को फेंके नहीं, इन तरीकों से करें इस्तेमाल: Walnut Peel Uses