प्रतिमा सिंह
जब भी रिलेशनशिप में चीजें बहुत खराब होने लगे तो उसे स्पेस देना अच्छा होता है। दरअसल, पर्सनल स्पेस देने से इस तरह की इन सिक्योरिटी भी दूर होती है।
कई लोगों को लगता है कि रिश्ते में एक दूसरे का हर पल साथ रहना जरूरी है, लेकिन हर व्यक्ति के लिए पर्सनल स्पेस या निजी जगह आवश्यक है।
यदि कोई पार्टनर अपना समय किसी नए करियर में देना चाहता है तो कंसंट्रेशन और डेडीकेशन के कारण भी वह पर्सनल स्पेस की आवश्यकता महसूस कर सकता है।
एक अच्छा पार्टनर होने के हैसियत से आपको अपने पार्टनर से अधिक काम के प्रेशर व मानसिक तनाव को दूर करने के लिए पर्सनल स्पेस की आवश्यकता होती है।
जब हम खुद के साथ समय बिताते हैं तो हम अपनी कमियों को बहुत नजदीक से जान पाते हैं और उनको सुधारने के लिए उन पर अच्छे से कम कर पाते हैं।
यदि झगड़ा हो जाए तो नाराज रहने की बजाय अकेले में झगड़ा की वजह जानने के लिए उसका हल पाने के लिए पार्टनर्स को पर्सनल स्पेस की आवश्यकता होती है।
इससे उनकी आपस की बॉन्डिंग भी मजबूत होती है और रिलेशनशिप में भरोसा बढ़ता है। ज्यादातर कपल्स में दोनों पार्टनर वर्किंग होते हैं।
अगर किसी पार्टनर को अपने पर्सनल स्पेस की आवश्यकता है तो वह साफ-साफ अपने पार्टनर को बता दे यह एक हेल्दी रिलेशनशिप डेवलप करता है।
प्रतिमा सिंह