महीने के प्रारंभिक दो दिन परेशानी वाले रहेंगे। 1, 2 को द्वादशस्थ चंद्रमा की स्थिति परेशानी को बढ़ाने वाली होगी। विद्यार्थी वर्ग का पढ़ाई में मन नहीं लगेगा।
दिनांक 1 व 2 को कामकाज की स्थितियां काफी अच्छी रहेंगी। किसी निकट व घनिष्ठ व्यक्ति को याद करके आंखें नम हो जाएंगी। नौकरी में पदोन्नति व इच्छानुसार तबादला हो सकता है।
दिनांक 1, 2 को मानसिक संतोषप्रद समय रहेगा। आपकी पुरानी बीमारी ठीक हो जाएगी। सामाजिक जमावड़ों का समय है। विचारों और सूचनाओं के आदान-प्रदान करने का योग है।