दिनांक 16, 17 को मानसिक सुखों को प्राप्त करेंगे। विद्यार्थी वर्ग थोड़ा चिंतित रह सकते हैं, किन्तु उन्हें चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि आपका समय अच्छा है, आपके साथ अच्छा होगा। मेहनत का पूरा-पूरा लाभ मिलेगा
16, 17 को चतुर्थ चंद्रमा घातक रहेगा। नई योजनाएं क्रियान्वित करेंगे। सुख-सुविधा में कमी आएगी। काम करते-करते देर हो जाएगी।
तुला
दिनांक 16, 17 को समय उन्नतिकारक रहेगा। विद्यार्थी वर्ग अपना समय पढ़ाई में व्यतीत करेंगे। एक अद्भुत शक्ति का संचार आप महसूस करेंगे। आपकी मेहनत रंग लाएगी।
दिनांक 16, 17 को समय ठीक नहीं है। आप नौकरी में अपने अधीनस्थों से परेशान रहेंगे। सहयोगी ऐन वक्त पर धोखा देंगे। समय अशुभ फलसूचक है, सावधान रहते हुए कार्य करें।
16, 17 को धनप्रदायक दिवस रहेगा। काम-काज में नया जोश व उत्साह देखने को मिलेगा। अपनी सत्यनिष्ठा व ईमानदारी से आप आगे बढ़ेंगे। 18 से 20 के मध्य का समय खराब रहेगा।
कुम्भ
दिनांक 16, 17 को समय अनुकूल रहेगा। यह समय ज्ञान को बढ़ाने वाला रहेगा। आपमें कुछ नया करने व नया सीखने की जिज्ञासा रहेगी। आप अपनों के साथ खुश रहेंगे।