प्रतिमा सिंह
_____
बालों को सीधा करने के लिए महंगे ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि आप घर बैठे ही अपने बालों को स्ट्रेट कर सकती हैं।
केला और पपीता का पेस्ट बालों को नरिश और कंडीशन करता है। केले में मौजूद प्रोटीन बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है।
केला और पपीता
1 कप मुल्तानी मिट्टी में 1 अंडा, थोड़ा सा चावल का आटा मिलाकर सुलझे बालों में इसे लगाएं। 40-55 मिनट के बाद इसे पानी से धो लें।
मुल्तानी मिट्टी और अंडा
तेल को गर्म करके अपने सिर और बालों पर लगाएं। 15 मिनट की मालिश के बाद आधे घंटे ऐसे ही छोड़ दें। फिर बालों को ठंडे पानी से धोएं।
गर्म तेल की मालिश
नारियल का दूध और नींबू का रस के मिश्रण को रात भर के लिए फ्रिज में रख दें। सुबह इसकको अपने बालों की जड़ों से सिरे तक लगा लें।
नारियल का दूध
दूध में मौजूद प्रोटीन बालों को मजबूती देता है और शहद बालों में नमी को लॉक करता है। इसे लगेने से फ्रिजी बालों की समस्या कम होती है।
दूध और शहद
दोनों सामग्री को फेंटकर एक मिश्रण तैयार करें और इसे अपने बालों पर लगाकर एक घंटे तक लगा रहने दें। अपने बालों को ठंडे पानी से धोएं।
अंडे और जैतून का तेल
प्रतिमा सिंह