Dadi ke Nushke: ठंड से सूज जाए उंगलियां तो करें ये घरेलू उपाय

प्रतिमा सिंह

_____   

ठंड के मौसम में उंगलियों में लालिमा और सूजन की समस्या होने पर आप कुछ कारगर घरेलू नुस्खों का सहारा ले सकते हैं। 

उंगलियों में सूजन या खुजली होने पर अपने हाथों को कंबल में कुछ देर के लिए रखें। तापमान नॉर्मल होने पर समस्या भी कम होने लगेगी।  

            करें यह उपाय

सरसों के तेल में लहसुन , हींग ,अजवाइन, नमक को मिलाकर उबालें। रोजाना गुनगुना तेल हाथों और पैरों की उंगलियों पर लगाएं।

        लहसुन वाला तेल

जो उंगलियां सूजी हुई हैं उन पर नींबू निचोड़ कर इसके रस को लगाएं। नींबू के रस को गुनगुने पानी में मिलाकर कॉटन बॉल्स से वहां अप्लाई करें।  

              नींबू का रस

 एक चम्मच सरसों तेल में काली मिर्च को पीसकर मिक्स कर लें और इस लेप को अपनी सूजी हुई उंगलियों पर मसाज करते हुए लगाएं। 

          काली मिर्च का लेप

उंगली पर कच्ची हल्दी को पीसकर इसमें शहद को मिक्स करें। अब इस लेप को अपनी उंगलियों पर लगा दें। इससे सूजन-दर्द में राहत मिलेगी। 

          हल्दी और शहद

नारियल के तेल में कपूर को डालकर लगाने से ठंड में सूजी हुई उंगलियां और लालिमा को दूर करने में मदद मिलती है।

   नारियल तेल और कपूर

प्रतिमा सिंह

Skin Care: ग्‍लोइंग स्किन पाने के लिए ऐसे करें मोरिंगा DIY फेस मास्क का इस्तेमाल