स्किन के दाग-धब्बों से छुटकारा  दिलाएंगे ये नुस्खे

Skin Care

निक्की मिश्रा

विटामिन सी से भरपूर नींबू का रस स्किन के दाग को हटाता है। 

स्किन पर एलोवेरा लगाएं, इससे डार्क स्पॉट और दाग-धब्बों कम होंगे।  

अंडे की सफेद जर्दी में क्लीनिंग गुण  होता है, जिससे स्किन साफ रहेगी।

टमाटर में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स  स्किन को क्लीन कर सकता है।

आलू के रस को दाग-धब्बों वाले  हिस्से पर लगाने से फायदा होगा।

चेहरे को क्लीन करने के लिए  ओट्स से चेहरे पर स्क्रब करें।  

छाछ लगाने से स्किन की चमक बढ़ेगी और दाग-धब्बे कम होंगे। 

गर्मी में बच्चों के लिए  स्किन केयर टिप्स 

Skin Care