प्रियंका शर्मा
घर में सजावट के लिए बहुत तरह की लाइटों का प्रयोग किया जाता है। तो आइए देखें ये हैं 8 तरह की लाइटों की लिस्ट -
सीलिंग लाइट
ये सीलिंग लाइट्स कमरे को बड़ा दिखाती है और घर की सीलिंग आकर्षक लगती है। इसे आप लिविंग रूम या किसी कमरे में करा सकती हैं।
पेंडेंट लाइट्स
ये लाइट्स आपके घर के डाइनिंग टेबल या किचन में नेचुरल लाइट्स का टच देती है। साथ ही ये काफी स्टाइलिश लगती हैं।
आर्ट डेको स्कोनस
अपने घर की दीवारों को स्टाइलिश लुक देने के लिए आर्ट डेको स्कोनस को लगाया जा सकता है। ये मार्डन डिजाइन और विंटेज ग्लैमर का फ्यूजन है।
एडिसन बल्ब
घर को एक ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक देने के लिए इन लाइट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे आप लिविंग, डाइनिंग, गैलरी में लगा सकते हैं।
क्रिस्टल झूमर
क्रिस्टल झूमर आपके घर को एक क्लासिक और एलिगेंट लुक देता है। इसे एंट्री गेट या डाइनिंग रूम में सजावट के लिए लगाया जा सकता है।
टेबल लैंप
इस लैंप का उपयोग किसी भी कमरे के साइड टेबल पर किया जा सकता है। ज्यादातर लोग इसे लिविंग रूम या स्टडी रूम के लिए पसंद करते हैं।
कलरफुल ग्लास पेंडेंट
कलरफुल ग्लास पेंडेंट आपके घर को एक क्लासिक और विंटेज लुक देने के लिए काफी है।
वुडन लालटेन
लकड़ी की लालटेन आपको गांव का आकर्षक लुक देती है। इसका इस्तेमाल आप घर के बहार या अंदर के एरिया में कर सकती हैं।