श्‍वेता

होलिका की राख से करें ये उपाय, दूर होंगे सभी दुख-दर्द

Holika Dahan 2024

इस साल होली का त्यौहार 25 मार्च को देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा। वहीं इससे एक दिन पहले यानी 24 मार्च को होलिका दहन होगा।

होलिका दहन की राख आपके जीवन से कई परेशानियों को दूर कर सकती है। बस आपको इसके लिए होलिका दहन की राख से ये विशेष उपाय करने होंगे।

घर की सुख-शांति भंग हो गई है, तो होलिका की राख को घर के हर कोने में छिड़क दें। इससे गृहक्लेश दूर होते हैं और आपसी सामंजस बना रहता है।

अगर आपकी कुंडली में शनि दोष है तो होलिका की राख को शिवलिंग पर चढा़एं इससे जीवन में खुशहाली आती है और कैरियर में आ रही बाधा दूर होती है।

होलिका की राख को तांबे के सात छेद वाले सिक्के के साथ एक लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें। इससे घर में बरकत बनी रहती है। 

नवग्रहों के दुष्प्रभाव से बचने के लिए होलिका की राख को नहाने के पानी में मिलाकर नहा लें। इससे मानसिक, आर्थिक, शारीरिक तौर पर फायदा होता है।

नजर दोष को दूर करने के लिए होलिका दहन में एक पान में दो लौंग और एक बताशा रखकर अर्पित करें। इसके बाद होलिका की राख ताबीज में भल लें और गले में पहन लें।

अगर आपके घर में कोई अक्सर बिमार रहता है तो होलिका की राख को उसके शरीर पर लगाएं। इससे उस व्यक्ति के सभी रोग दूर हो जायेंगे।

श्‍वेता

Puja Niyam

तुलसी विवाह की पूजन सामग्री और विधि