निक्की कुमारी
Style
गोल्डन हुप्स आजकल काफी ट्रेंड में हैं। इसे आप देसी और वेस्टर्न हर तरह के आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
गोल्डन हुप्स
ऐसी सिंपल पर्ल ईयरिंग्स के साथ भी आप कहर ढा सकती हैं। इसके साथ आपके पार्टी आउटफिट की भी शान बढ़ जाएगी।
पर्ल हैंगिंग ईयरिंग्स
वेस्टर्न आउटफिट में जान डालने के लिए ऐसे कलर्ड स्टोन ईयरिंग्स काफी अच्छे रहेंगे। इस तरह के डिजाइन आजकल ट्रेंड में हैं।
ग्रीन स्टोन ईयरिंग्स
अनारकली सूट के साथ हैवी पर्ल ईयरिंग्स आपके लुक में चार चांद लगा देंगे। इसे पहनने के बाद आपका चेहरा भी खिल उठेगा।
व्हाइट पर्ल ईयरिंग्स
किसी सस्ती ड्रेस में जान डालना चाहती हैं, तो आपको इस हैवी पर्ल ईयरिंग को अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करना चाहिए।
हैवी पर्ल झुमका
इस तरह के हैवी सिल्वर झुमके सूट के साथ बहुत ही प्यारे लगते हैं। इसे स्टाइल करने के बाद आप सबसे अलग दिखेंगी।
सिल्वर झुमका
अगर आप कोई वेस्टर्न ड्रेस कैरी कर रही हैं, तो उसके साथ इस तरह की लेयर ईयरिंग्स काफी खूबसूरत लगेंगी।
डायमंड लेयर ईयरिंग्स
निक्की कुमारी
वेडिंग सीजन के लिए बेस्ट हैं जान्हवी कपूर के ये 5 मेकअप लुक्स: Janhvi Kapoor Makeup