श्वेता
हिबिस्कस के पौधे को हमेशा ठंडे तापमान से बचा कर रखना चाहिए क्योंकि यह पौधे ठंडे तापमान में खराब हो जाते हैं। सर्दियों में इसे घर के अंदर रखें।
हिबिस्कस के पौधे को नियमित रूप से पानी न देने पर फूल आना बंद हो जाते हैं। ऐसे में रोजाना अपने पौधे को पानी दें।
हिबिस्कस के पौधे के लिए धूप बहुत फायदेमंद होती है। इसलिए इसे ऐसी जगह रखें जहां 4 से 5 घंटे तक धूप पड़ती हो।
हिबिस्कस का पौधे पर बहुत जल्दी कीड़े लग जाते हैं। इस पौधे पर समय-समय पर कीटनाशक छिड़कते रहना चाहिए।
अगर आप चाहते हैं कि आप के गमले में हमेशा फूल लगे रहे तो एक ऐसा फर्टिलाइजर ढूंढना होगा जिसमें आयरन और मैग्नीशियम की मात्रा पाई जाए।
आपके गमले में से पानी की निकासी होना आवश्यक है, अगर ऐसा होता है तो आपको उसमें कुछ भी मिलाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
अम्लीय मिट्टी में यह पौधा जल्दी बड़ा होता है। यदि आप की मिट्टी अम्लीय नहीं है तो गमले में फिटकिरी का इस्तेमाल करके स्तर बढ़ाने का प्रयास करें।
हिबिस्कस के पौधे को स्वस्थ बनाए रखने और फूल को अधिक बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर प्रूनिंग करते रहना चाहिए।
श्वेता