श्‍वेता

Healthy Drinks

गर्मियों में पिएं ये होममेड ड्रिंक्स, शरीर रहेगा हाइड्रेटेड और मिलेगी एनर्जी

भुने जीरे के पाउडर को एक ग्लास ठंडे पानी या सोड़ा में मिक्स करें और उसमें  काला नमक और नींबू डालें। यह ड्रिंक आपके शरीर को हाइड्रेटेड रखता है।

मसाला जीरा

तरबूज, संतरा, अंगूर, पाइनएप्पल जैसे सिट्रस फ्रूट्स को एक साथ ब्लेंड करके छान लें। फिर उसमें भुना जीरा, काला नमक और नींबू का रस डाल कर सर्व करें।

फ्रूटी मॉकटेल

दही को एक ग्लास पानी, काला नमक के साथ ब्लेंड कर लें, ऊपर से भुना जीरा पाउडर मिलाएं। यह हाईड्रेटिंग ड्रिंक पाचन के लिए बहुत अच्छा होता है।

छाछ

कच्चे आम के गूदे को मैश करके उसमें भुना जीरा पाउडर, पुदीने के पत्ते, काला नमक, सफेद नमक और चीनी मिला लें। यह गर्मियों में लू से बचाता है।

आम पना

तरबूज को ब्लेंड कर इसका जूस बना लें और इसमें काला नमक, नींबू और पुदीने का रस मिलायें। यह गर्मियों में आपको हाइड्रेटेड रखता है।

तरबूज का जूस

गर्मियों के इस हाईड्रेटिंग ड्रिंक का कोई मुकाबला नहीं। विटामिन सी से भरपूर नींबू पानी को मीठा और नमकीन कैसा भी बनाया जा सकता है।

नींबू पानी

ब्लेंडर में खीरा, पुदीने की पत्तियां, चीनी, काला नमक और बर्फ के टुकड़े डालकर ब्लेंड करें। अब ग्लास में निकालें, आपकी हाइड्रेटेड ड्रिंक रेडी है।

क्यूकंबर कूलेंट

बेल के शर्बता के लिए इसके पल्प को निकालकर चीनी के साथ मिक्स करके, छान लीजिए और फिर डंडा पानी मिक्स करके सर्व कीजिए।

बेल शर्बत

श्‍वेता

 Health

सुबह खाली पेट करें जीरे के पानी का सेवन, मिलेंगे कमाल के फायदे