श्वेता
चमकते सफेद दांत हमारे चेहरे का आकर्षण होते हैं। मगर रोज ब्रश करने के बाद भी हमारे दांत पीले रह जाते हैं तो आइये जानते हैं इसकी वजह।
दांतों में पीलेपन की सबसे बड़ी वजह तम्बाकू चबाना और धूम्रपान करना है। सिगरेट में निकोटीन होता है जिससे दांत प्रभावित होते हैं।
सोडे में ऐसे केमिकल होते हैं जो दांत की ऊपरी पर्त को हटा देते हैं। नतीजा, दांतों पर धब्बे पड़ना और इनका पीला होना शुरू हो सकता है।
माउथवॉश के ज्यादा इस्तेमाल से मुंह सूख जाता है और लार कम हो जाती है। इसमें एसिड होता है, जो इनेमल को नुकसान पहुंचाता है और दांतों को पीला करता है।
पूरे दिन में 2-3 कप चाय या कॉफी पीने से दांतों की ऊपरी परत धुंधले एजेंट के सीधे संपर्क में आ जाती है, जिससे दांत पीले हो जाते हैं।
मीठे के सेवन से आपके मुंह में एसिड बढ़ जाता है। यह एसिड आपके दांतों के लिए फायदेमंद नहीं है। इससे दांत भी पीले हो जाते हैं।
अम्लीय फल खाने से दांतों का इनेमल पतला हो जाता है। फलों में एसिड होता है, जो दांतों को नुकसान पहुंचाकर उन्हें पीला कर देता है।
खट्टि सब्जियां जैसे कि टमाटर आदि में एसिड की मात्रा अधिक होती है, जो दांतों को नुकसान पहुंचाती है। इसके सेवन से दांतों पर पीलापन आ सकता है।
श्वेता