स्वाति कुमारी
बादाम का दूध ना केवल कॉफी को अधिक क्रीमी बनाएगा, बल्कि इससे आपकी कॉफी में एक मिठास भी आएगी। ये सेहत के लिए हेल्दी भी है।
शहद ना केवल कॉफी के टेस्ट को बेहतर करेगा, बल्कि इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी होते हैं, जो बीमारी को रोकने में मदद करते है।
कॉफी में वेनिला एक्सट्रैक्ट डालने से इसका टेस्ट काफी अच्छा हो जाता है। आप चाहें तो हेजलनट भी ट्राई कर सकती हैं।
कॉफी में कोको पाउडर को मिक्स करें। ये इसे अधिक चॉकलेटी व रिच टेस्ट देता है। इसके सेवन से उच्च रक्तचाप और कब्ज से राहत मिलेगी।
मेपल सिरप कॉफी को अधिक क्रीमी बनाने में मदद करता है। इसके साथ ही इसमें शुगर की मात्रा कम होती हैं, इसलिए यह अच्छा ऑप्शन है।
कॉफी में पिसी हुई इलायची पाउडर डालें। ये कॉफी को ना सिर्फ टेस्टी बनाती है, बल्कि पाचन से जुड़ी समस्याओं से राहत पहुंचाएगी।
आप चीनी के स्थान पर दालचीनी का इस्तेमाल करें। ये ना केवल कैलोरी काउंट कम करता है, बल्कि इम्यून सिस्टम भी बूस्ट करता है।
निक्की मिश्रा