मानसून में डायरिया से राहत पाने के लिए इन चीजों का करें सेवन
Health
निधि मिश्रा
मानूसन के दौरान डायरिया की समस्या का खतरा बढ़ जाता है। इससे बचने के लिए कुछ चीजों का सेवन कर सकते है।
पानी ज्यादा पीएं
मानसून में डायरिया की समस्या से
बचने के लिए पानी का सेवन अच्छी
मात्रा में करना चाहिए।
नारियल पानी का करें सेवन
नारियल पानी में नेचुरल इलेक्ट्रोलाइट होते है, जो मानूसन में डायरिया की समस्या को दूर करने में मदद करता है।
डेयरी प्रोडक्ट्स खाने से बचें
डायरिया से बचने के लिए डेयरी प्रोडक्ट्स, ग्लूटेन, फर्मेंटेड फूड खाने से बचना चाहिए। साथ ही ब्लोटिंग में भी राहत मिलती है।
इलेक्ट्रालाइट का सेवन
इलेक्ट्रालाइट क्लोराइड, पोटैशियम, कैल्शियम, सोडियम, मैग्नीशियम शरीर में इन सभी चीजों को रिकवर करके डायरिया से बचाता है।
फाइबर युक्त फूड्स का करें सेवन
डायरिया होने पर शरीर में पानी की कमी हो जाती है। ऐसे में फाइबर युक्त फूड्स का सेवन करना चाहिए।
नमक और नींबू का घोल पीएं
डायरिया होने पर आप नमक और नींबू का घोल बनाकर पी सकते है। ये बॉडी को हाइड्रेट रखता है और डायरिया से भी बचाता है।
ऑफिस का स्ट्रेस कम करने के लिए इन टिप्स की लें मदद
Health
निधि मिश्रा
Learn more