स्वाति कुमारी
लाइम ग्रीन एंब्रॉयड्रेड लहंगे के साथ कृति ने स्वीट हार्ट नेकलाइन ब्लाउज़ पहना है। मैचिंग ज्वैलरी उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं।
सारा येलो और ग्रीन कलर के प्रिंटेड प्लाजो सूट में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। गोटेदार दुपट्टे के साथ उन्होंने हाथों में हरी चूड़ियां पहनी हैं।
ग्रीन कलर के एंब्रॉयडरी डीपनेक शरारा में मृणाल बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने गले में चोकर और मैचिंग ईयररिंग्स पहने है।
उर्वशी ग्रीन फ्लोरल लहंगा चोली में खूबसूरत लग रही हैं। इस लुक के साथ उन्होंने पर्ल नेकलेस और डायमंड रिंग्स कैरी कर रखा है।
दिव्या ने पैरट ग्रीन कलर की फ्लोरल साड़ी के साथ कट स्लीव्स वाला ब्लाउज़ पहना है। ये सिंपल सोबर लुक तीज के लिए परफेक्ट है।
माधुरी ने ग्रीन पोल्का डॉट एंड फुल लेंथ सूट के साथ ग्रीन स्टोन वर्क इयररिंग्स पहना है, जिसमें वह बेहद गॉर्जियस लग रही हैं।
सान्या मल्होत्रा ने मिरर वर्क लहंगे को प्लंजिग नेकलाइन ब्लाउज़ और मैचिंग दुपट्टे के साथ टीम अप किया है। नई दुल्हन इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।
मलाइका ने ब्राइट ग्रीन साड़ी के साथ मैचिंग डीप वी नेक ब्लाउज़ पहना है। आउटफिट पर फ्लोरल एंब्रॉयडरी की डिटेलिंग है।
ग्रीन लहंगे के साथ शनाया ने ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ पहना है। उन्होंने अपने बालों में गजरा लगाया है जो परफेक्ट लुक दे रहा है।
स्वाति कुमारी