Hariyali Teej 2023: हरियाली तीज में साड़ी के साथ ये हेयरस्टाइल करें ट्राई

प्रतिमा सिंह

Hariyali Teej 2023

साड़ी तो हम बिना सोचे समझे तीज-त्योहारों पर पहन लेते हैं, लेकिन इसके साथ एक परेशानी होती है वो है हेयरस्टाइल की।

अगर आप ओपन हेयर वाली हेयरस्टाइल से बोर हो गई हैं तो आपके लिए मैसी बन बेहतर विकल्प हो सकता है। 

मैसी बन

साड़ी के साथ यह हेयरस्टाइल बहुत अच्छी लगती है। ये सिंपल लुक देने के साथ ही काफी क्लासी भी नजर आती है।

सेंटर पार्टेड ब्रेड

 साड़ी के साथ ये हेयर स्टाइल बेहद खूबसूरत लगती है। साथ ही साथ ये काफी कंफर्टेबस भी महसूस होती है।

फ्रंट ट्विस्टेड हेयर स्टाइल

साड़ी के साथ ये हेयर स्टाइल भी काफी खूबसूरत लगती है। रफल साड़ी के साथ तो बेहद स्टाइलिश लुक देती है।

कर्ली टेल्स

स्लीक बन भी साड़ी के साथ गॉर्जियस लुक देता है। इस बन में कॉन्ट्रास्ट फ्लॉवर लगाने पर ये और खूबसूरत लुक देता है।

स्लीक लो बन

गजरा बन हर तरह की साड़ियों के लिए बेस्ट हेयर स्टाइल है। लेकिन सिल्क की साड़ी के साथ यह बेहद शानदार लगता है।

गजरा बन

अगर आपके बाल काफी पतले हैं और आप उन्हें वेवी दिखाना चाहती हैं तो साड़ी के साथ इस लुक को कैरी कर सकती हैं।

हाई वेवी पोनी टेल

साड़ी के साथ यह लुक भी काफी स्टाइलिश नजर आता है। यह आपकी डिफरेंट लुक की चाह को भी पूरी कर करेगी। 

साइड रैप बन

FASHION: अनुष्का शर्मा के टॉप 10 वेकेशन लुक्स