मधु गोयल

Fashion

हल्दी फंक्शन के लिए बेस्ट हैं ये ज्वेलरी, आप भी करें ट्राई: Haldi Function Jewellery

शादी का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में अपने हल्दी फंक्शन पर आप कुछ खास ज्वेलरी कैरी करके सबसे प्यारी और यूनिक दिख सकती हैं। 

वहीं बोरिंग डिजाइन की ज्वेलरी पहनकर बोर हो चुकी हैं, तो इस बार अपने लिए ऑक्सीडाइज येलो स्टोन ज्वेलरी देखें। ये काफी अलग लुक देंगी। 

ऑक्सीडाइज येलो स्टोन ज्वेलरी

अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो आपको स्टोन स्टड ज्वेलरी का ये लेटेस्ट डिजाइन जरूर देखना चाहिए। इसे पहनकर आप चांद सी प्यारी लगेंगी। 

स्टोन स्टड ज्वेलरी

टेंपल ज्वेलरी आजकल काफी ट्रेंड में हैं। इसे पहनकर आप अपने हल्दी फंक्शन में सबसे क्लासी दिख सकती हैं। ऐसे में इसे फंक्शन पर जरूर ट्राई करें। 

टेंपल ज्वेलरी 

आजकल हल्दी फंक्शन में मल्टीकलर ज्वेलरी कैरी करने का एक ट्रेंड है। ऐसे में आप भी अपने इस खास दिन पर इस ज्वेलरी सेट को कैरी कर सकती हैं। 

मल्टीकलर ज्वेलरी

फूलों वाली इस ज्वेलरी को आपके साथ-साथ आपकी पूरी गर्ल गैंग कैरी कर सकती हैं। इससे आप अपनी हल्दी पर एक थीम सेट कर सकती हैं। 

फ्लोरल ज्वेलरी

आर्टिफिशियल ज्वेलरी सेट का ये रोज डिजाइन काफी प्यारा है। इसे आप येलो कलर के आउटफिट के साथ कैरी करके बला की खूबसूरत लगेंगी। 

रोज ज्वेलरी

मधु  गोयल

रवीना टंडन की बेटी राशा जैसा स्मज्ड आई मेकअप ऐसे करें: Smudged Kohl Eye