श्‍वेता

Hair Care

इन 8 तरीकों से सर्दियों में बचाएं अपने बालों की जान

सर्दियां स्कैल्प और बालों से नमी छीन लेती हैं और बाल फ्रिजी हो जाते हैं। इन टिप्स की मदद से आप अपने बालों का ख्याल रख सकती हैं।

सर्दियों के दौरान हवा आपके बालों को रूखा और फिजी बना देती है। इससे छुटकारा पाने के लिए हल्‍के गीले बालों पर सीरम का प्रयोग करें।

ठंड के मौसम में अक्सर लोग गर्म पानी से बाल धो लेते हैं। गर्म पानी बालों की नमी को छीन कर उन्हें रूखें और बेजान बना देता है।

सर्दियों में बालों की देखभाल करने के लिए सप्‍ताह में दो बार उनमें तेल से मालिश जरूर करें। तेल लगाना एक बेहद जरूरी हेयर केयर रूटीन है।

सर्दियों में स्‍कैल्‍प अपने प्राकृतिक तेल को खो देती है। ड्राय स्‍कैल्‍प से छुटकारा पाने के लिए हाइड्रेटिंग शैंपू और कंडीशनर का उपयोग करें।

जब भी घर से बाहर निकलें तो अपने बालों को सर्दियों की शुष्क हवा से बचाने के लिए स्कार्फ या टोपी का उपयोग करें।

सर्दियों के दौरान हीट स्टाइलिंग टूल के अत्यधिक उपयोग से बालों के रोम पर गंभीर और हानिकारक प्रभाव पड़ता है।

पानी की कमी सर्दियों में आम है और इससे बाल रूखे हो जाते हैं। इसलिए बालों को हाइड्रेट रखने के लिए पर्याप्त पानी पीना जरूरी है।

श्‍वेता

Hair Care

तेजी से हेयर ग्रोथ के लिए अपनाएं ये 8 हेयर मास्क