सुनैना

Hair Care

स्कैल्प पर जम गयी है डैंड्रफ की पपड़ी, जानिए इसके कारण

अगर हमेशा आपके स्कैल्प पर डैंड्रफ की पपड़ी जमी रहती है तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। 

यदि आपकी स्कैल्प की त्वचा  रूखी है तो आपके बालों में डैंड्रफ होने की सम्भावना बढ़ जाती है।

अगर आपके बाल ऑयली हैं तो इसमें गंदगी जम जाती है। जिससे डैंड्रफ की समस्या हो जाती है।

गलती से भी दूसरों की या गंदी कंघी बालों में न डालें। इससे डैंड्रफ की समस्या हो सकती है।

बालों में डैंड्रफ का कारण आपकी बॉडी का डिहाइड्रेट होना भी हो सकता है, इसलिए भरपूर पानी पियें।

जब कोई दवाओं और स्टेरॉयड का काफी दिनों तक सेवन करता है, तो डैंड्रफ की समस्या हो जाती है।

रोज रोज शैंपू बदलने और कैमिकल युक्त शैंपू यूज करने से डैंड्रफ की समस्या हो जाती है।

वर्कआउट के बाद बाल जरूर धोने चाहिए, क्योंकि पसीना आने से डैंड्रफ की समस्या हो सकती है।

Hair Care: बालों के विकास को बढ़ावा देने के लिए कोल्ड प्रेस्ड ऑयल के फायदे