मधु गोयल

Lifestyle

गीली माचिस को मिनटों में सुखाने के लिए आजमाएं ये हैक्स: Kitchen Hacks

बरसात के मौसम या फिर कई बार गीले हाथ लगने की वजह से माचिस गीली हो जाती है और बेकार हो जाती है। ऐसे में कुछ आसान हैक्स की मदद से माचिस को सुखाया जा सकता है। 

माचिस को आप बहुत ही आसानी से हेयर ड्राई करने वाली मशीन से सुखा सकते हैं। इस तरीके से 2-3 मिनट के अंदर आपकी माचिस आसानी से सुख जाएगी।

ड्रायर से सुखाएं

इसके अलावा तवे को गैस पर रखकर गरम करें। इसके बाद उस पर माचिस को हर तरफ से अच्छे से गरम होने दें और सुखने दें। इससे केवल 5 मिनट में माचिस ठीक हो जाएगी। 

तवे पर सुखाएं

माइक्रोवेव में भी आप माचिस सुखा सकते हैं लेकिन ज्यादा देर तक अंदर ताप में माचिस रहे तो अंदर आग लगने का डर रह सकता है। ऐसे में इसे कुछ ही सेकेंड में बाहर निकाल लें। 

माइक्रोवेव में सुखाएं

धूप में रखने से माचिस अपने आप ही ताप के कारण अच्छे से सूख जाएगी। ऐसे में आपकी माचिस बेकार होने से बच जाएगी। इन तरीकों से आप भी माचिस को सुखा सकते हैं। 

धूप में सुखाएं

अगर आपकी माचिस बार-बार गीली हो जाती है, तो ऐसे में उसे नमी से बचाने के लिए उसे हमेशा किसी पेपर या फिर टीश्यू पेपर में लपेटकर ही रखें। इससे आपका नुकसान नहीं होगा।

पेपर में लपेंटे

अगर आपके पास इनमें से कोई भी गैजेट न हो, तो ऐसे में बारिश के मौसम में सीलिंग फैन के नीचे माचिस को रखें और इसे कुछ देर के लिए छोड़ दें। इससे ये आसानी से सूख जाएगी। 

पंखे के नीचे सुखाएं

मधु  गोयल

अखरोट का छिलके को फेंके नहीं, इन तरीकों से करें इस्तेमाल: Walnut Peel Uses