मधु गोयल

Fashion

GQ अवॉर्ड्स में इन एक्ट्रेसेस ने ढाया कहर: GQ Awards 

बॉलीवुड के कई बड़े सितारे हाल ही में हुए जीक्यू बेस्ट ड्रेस्ड 2023 अवॉर्ड्स में नजर आए। सभी के आउटफिट्स बहुत ही कमाल के थे। आइए देखें कुछ बेस्ट ड्रेसेस-

नुसरत भरुचा रेड वाइन शॉर्ट ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उनका ये कूल लुक फंक्शन में कमाल का लगा। इसके साथ उनका बोल्ड मेकअप उनकी हॉटनेस बढ़ा रहा था। 

नुसरत भरुचा 

इस फंक्शन में बंगाली बाला मौनी रॉय को सिक्विन गाउन में देखा गया। इस गाउन में एक्ट्रेस बहुत ही ज्यादा सेक्सी लग रही थीं। साथ में उन्होंने स्मोकी मेकअप कैरी किया था। 

मौनी रॉय

अलाया एफ ने कॉर्सेट स्टाइल के साथ अपने सफेद साटन ऑफ-शोल्डर गाउन में अपना जलवा बिखेरा। इसके साथ एक्ट्रेस ने बोल्ड मेकअप के साथ सभी का दिल जीता। 

अलाया एफ

फातिमा सना शेख ने लॉन्ग स्लीव वाली लॉन्ग ब्लैक ड्रेस पहनी थी। ओपन हेयरस्टाइल में वह काफी खूबसूरत लग रही थीं। इसके साथ उन्होंने मिनिमल मेकअप कैरी किया था। 

फातिमा सना शेख

अवनीत कौर ने शाम के लिए आकर्षक हरे रंग का गाउन पहना था। इस थाइ स्लीट गाउन में अवनीत बहुत ही हॉट लग रही थीं। उनके इस लुक ने इंटरनेट पर तलहका मचा दिया।

अवनीत कौर 

बैंगनी रंग के सिक्विन लेदर गाउन में तमन्ना भाटिया ब्यूटी क्वीन लग रही थीं। मिल्की ब्यूटी का स्टाइल काफी आइकॉनिक था। उनके इस स्टाइल ने सभी का दिल जीत लिया। 

तमन्ना भाटिया 

मधु गोयल

किसी भी ड्रेस के साथ कैरी करें सिल्वर ऑक्सीडाइज ज्वैलरी, लगेंगी खूबसूरत