प्रतिमा सिंह

Easy Car Hacks

अपनी कार को साबुन की टिकिया से रखें चकाचक, जानें जबरदस्त ट्रिक्स

कार में हमेशा छोटी मोटी गड़बड़ियां होती रहती हैं, जिसके लिए हजारों रुपये खर्च करने पड़ते हैं।

आप कार से जुड़े कुछ छोटे-मोटे ट्रिक्स को जानकर कुछ मेंटेनेंस का काम खुद भी कर सकते हैं।

कार को चमकाने के लिए आपको अपनी कार में हमेशा साबुन की एक टिकिया रखनी होगी। 

कार के दरवाजे से आवाज आती है तो नट-बोल्ट पर साबुन रगड़ने से आवाज बंद हो जाएगी।

दरवाजे की आवाज

साइड मिरर पर पानी जमा हो तो पोंछने की बजाय उस पर साबुन रगड़ें, जिससे पानी नहीं टिकेगा।

साइड मिरर की सफाई

विंडशील्ड पर साबुन रगड़ कर उसे अखबार से साफ करें। बस ध्यान रखें कि साबुन को धीरे-धीरे रगड़ें।

विंडशील्ड की सफाई

स्प्रे से एलर्जी है तो फ्रेग्रेन्स वाला साबुन चुनें। ये कार की दुर्गंध को दूर करके केबिन को फ्रेश करेगा।

बदबू होगी दूर

रबर की स्ट्रिप घिसने के बाद आवाज आने लगती है, जिसे बंद करने के लिए आप साबुन घिस सकते हैं।

चरमराहट की आवाज

प्रतिमा सिंह

Beauty: हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए 5 DIY पुदीना फेस पैक