गणेश चतुर्थी पर मोदक के अलावा इन डिशेज का भी ले सकते हैं आनंद

 Ganesh Chaturthi

प्रतिमा सिंह

गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश के मनपसंद मोदक जरूर बनाकर उनको भोग लगाए जाते हैं।

गणेश चतुर्थी के मौके पर मोदक के अलावा ऐसी और भी कई डिशेज हैं, जिनका लुत्फ उठाया जा सकता है। 

यह स्वाद में मीठी होती है। आटे में गुड़, चना दाल, इलायची और केसर डालकर स्टफिंग की जाती है। 

पूरन पोली 

गणेश चतुर्थी के लिए नारियल के लड्डू भी अच्छी मिठाई हैं, जिन्हें बनाना भी काफी आसान है।

नारियल के लड्डू 

यह एक तरह का ट्रेडिशनल हलवा है जिसे ढेर सारे ड्राई फ्रूट्स और घी के साथ पकाया जाता है।

शीरा

यह डिश मैदे से बनती है, जिसके अंदर नारियल,  मेवे, सूजी, चीनी मिलाकर स्टफिंग डाली जाती है। 

गुजिया

इसे खीर की तरह ही बनाया जाता है। इसके लिए दूध में गुड़, नारियल और इलायची पाउडर डाला जाता है।

पायसम 

Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर भूलकर भी न करें ये काम, बप्पा होंगे नाराज

प्रतिमा सिंह