Sleeping tips

चैन भरी नींद के लिए अपनाएं ये टिप्स

गायत्री वर्मा 

कई तरह के स्ट्रेस या किसी बीमारी की वजह से आप रात में नींद न आने से परेशान है तो अपनाएं ये टिप्स। 

पिछली रात में चैन से नहीं सो पाए हैं, तो दिन में  15 से 20 मिनट की छोटी सी नैप लें। इससे  माइंड फ्रेश रहेगा और रात सोने में आसानी होगी।

दिन में लें झपकी

रात में चैन की नींद के लिए सोने से पहले गर्म पानी में पैर डालकर रखें। इससे आपकी थकान उतरेगी और अच्छी नींद आएगी।

गर्म पानी से धोएं पैर

अच्छी नींद के लिए पीठ के बल लेटकर अपनी उंगलियों को तलवे की ओर मोड़कर ढीला छोड़े। इससे नींद अच्छी आएगी।

सोने से पहले एक्सरसाइज

कई बार आँखों की थकान से भी नींद नहीं आती है। इसलिए सोने से पहले आंखों को आराम देने वाली एक्सरसाइज करें। 

आंखों की एक्सरसाइज

रात में सोने से पहले भारी और मसालेदार भोजन करने से बचे। हल्के भोजन से आपको नींद आने में आसानी होती है।

हल्का भोजन 

रात में चैन की नींद लेने के लिए सोने से पहले चाय कॉफ़ी के सेवन से दूर रहें और खूब पानी पिएं। 

चाय-कॉफ़ी से रहें दूर 

रात में चैन की नींद लेना चाहते है तो आप सोने से पहले गर्म पानी से नहाएं। यह अच्छी नींद के लिए असरदार तरीका है।      

गर्म पानी से नहाएं

खाली पेट हल्दी का पानी  पीने के फायदे

गायत्री वर्मा

Health