करिश्मा तन्ना जैसी ग्लोइंग स्किन चाहिए तो अपनाएं एक्ट्रेस का स्किनकेयर रूटीन

Celeb Beauty Tips

प्रतिमा सिंह

White Frame Corner
White Frame Corner

करिश्मा तन्ना की स्किन पर एक भी दाग या फिर एजिंग के साइन नहीं हैं, जिसके पीछे उनके खास ब्यूटी सीक्रेट्स हैं। 

टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए स्किन केयर रूटीन को फॉलो करती हैं।

करिश्मा अपनी दिन की शुरुआत रोजाना सुबह खाली पेट हाफ कप गर्म पानी में नींबू का रस मिलाकर पीने से करती हैं।

दिन की शुरुआत 

एक्ट्रेस एलोवेरा के पत्तों से चेहरे की मसाज करती हैं, जो बढ़ती उम्र में स्किन को टाइट-फ्रेश रखने के लिए अच्छा तरीका है। 

चेहरे की मसाज

करिश्मा अन्य एक्ट्रेसेस की तरह बेसिक स्किन केयर रूटीन को ही फॉलो करती हैं। जिसमें क्लींजिंग, मॉइश्चराइजिंग शामिल है।

बेसिक स्किन केयर रूटीन

होममेड फेस मास्क के लिए वो हल्दी, एप्पल साइडर वेनेगर, दही, संतरे का छिलका और गुलाब जल का इस्तेमाल करती हैं।

होममेड फेस मास्क

अभिनेत्री बाहर निकलने से पहले कभी भी सनस्क्रीन अप्लाई करना नहीं भूलती हैं। इसके साथ ही वह सीरम भी लगाती हैं।

सनस्क्रीन 

करिश्मा तन्ना घरेलू नुस्खों का महत्व काफी समझती हैं इसलिए वो घर पर बना फेस स्क्रब ही इस्तेमाल करना पसंद करती हैं। 

होममेड फेस स्क्रब

मृणाल ठाकुर के आई मेकअप पर हो जाएंगे फिदा, अदा है सबसे जुदा: Mrunal Eye Makeup 

मधु गोयल