Filmfare Awards 2023

हिना खान दिखी गोल्डन गाउन में, खुद को कहा 'मधुमक्खी'

हिना खान फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बोल्ड अंदाज में पहुंची थी।

इवेंट में हिना ने हॉल्टर नेक वाला थाई-हाई स्लिट गाउन पहना था।

इस हॉट ड्रेस को हिना खान ने काफी स्टाइल से कैरी किया है। 

 फोटो को पोस्ट करते हुए उन्होंने  'मधुमक्खी' का इमोजी डाला था।

तस्वीर शेयर करते हुए हिना ने लिखा, 'फिल्मफेयर अवॉर्ड 2023।'

हिना ने इससे पहले भी रेड आउटफिट में तस्वीरें शेयर की थी।

हिना सोशल मीडिया पर ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।