विंटर में पहनें इन अभिनेत्रियों जैसे वेलवेट ड्रेसेज

FASHION

स्वाति कुमारी

पिंक वेलवेट ब्रालेट के साथ कियारा आडवाणी ने मैचिंग ब्लेजर और फ्लेयर्ड पैंट पहना है। न्यूड बेस शाइनी मेकअप के साथ उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।

स्ट्रैपलेस प्लंजिंग नेकलाइन वाले वेलवेट गाउन में दीपिका पादुकोण खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने डायमंड नेकलेस से लुक को पूरा किया है।

पिंक वेलवेट फुल स्लीव टॉप के साथ हुमा कुरैशी ने हाई स्लिट ब्लैक स्कर्ट पहना हुआ है। उन्होंने बालों को स्ट्रेट करके बांधा है।

ब्लैक कलर के वेलवेट वन शोल्डर ड्रेस में मलाइका अरोड़ा हॉट लग रही हैं। न्यूड बेस शाइनी मेकअप के साथ उन्होंने बालों को कर्ल करके ओपन रखा है।

श्रद्धा कपूर ब्लैक थाई स्लिट ड्रेस में बला की खूबसूरत लग रहीं हैं। लुक पूरा करने के लिए उन्होंने खुले बालों के साथ हूप्स पहने है।

पूजा हेगड़े ने रेड वेलवेट थाई-स्लिट ड्रेस के साथ टाई-राउंड हील्स पेयर किया है। गोल्डन टच मेकअप के साथ उन्होंने बालों को कर्ल करके ओपन रखा है।

माधुरी दीक्षित ने ब्लैक वेलवेट वन शोल्डर ड्रेस के साथ गोल्डन बेल्ट और टाई-राउंड हील्स स्टाइल किया है। आउटफिट में थाई-स्लिट की डिटेलिंग है।

रॉयल ब्लू वेलवेट ऑफ शोल्डर ड्रेस में उर्वशी रौतेला ग्लैम डॉल लग रही हैं। पोनीटेल हेयर स्टाइल के साथ उन्होंने ग्लिटरी आई मेकअप किया है।

मिंट ग्रीन कलर के वेलवेट हाई नेक टॉप के साथ प्रियंका चोपड़ा ने मैचिंग स्कर्ट पहना है। मैसी हेयर बन के साथ उन्होंने रेड बोल्ड लिपस्टिक लगाई है।

इस वेलवेट थाई-स्लिट रेड गाउन में सान्या मल्होत्रा बेहद हॉट लग रही हैं। मिनिमल एक्सेसरीज से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।

अनन्या पांडे के इन शॉर्ट ड्रेस लुक्स को कॉकटेल पार्टी में करें ट्राई

FASHION

स्वाति कुमारी