विराट कोहली के इन ट्रेडिशनल लुक्स ने इंटरनेट पर मचाया धमाल

FASHION

स्वाति कुमारी

विराट कोहली ने पीले रंग के प्लेन कुर्ते को सफेद पजामा और पिंक कलर के सिल्क दुपट्टे के साथ स्टाइल किया है।

नेवी ब्लू कलर के वेलवेट जोधपुरी सूट और सफेद रंग के पैंट में विराट कोहली बेहद हैंडसम लग रहे हैं।

विराट ने ब्लू सेक्विन शेरवानी के साथ ब्लैक कलर का धोती पैंट और मोजरी पेयर किया है। एथनिक आउटफिट में वो काफी हैंडसम लग रहे हैं।

विराट ने ब्राउन कलर के एसिमेट्रिकल कट कुर्ते के साथ ब्लैक फॉर्मल पैंट कैरी किया है। ट्रेडिशनल लुक उन पर जच रहा है।

येलो एंब्रॉयड्रेड लॉन्ग कुर्ते और गोल्डन कलर के चूड़ीदार पजामे में विराट हॉट लग रहे हैं। उनका ये आउटफिट किसी भी फंक्शन के लिए परफेक्ट है।

इस फोटो में क्रिकेटर ने व्हाइट शॉर्ट कुर्ते के साथ मैचिंग गोल्डन बटन डाउन वेस्टकोट और पैंट कैरी किया है। 

विराट ने इस फोटो में रेड कलर का रेगुलर फिट प्रिंटेड सिल्क कुर्ता और गोल्डन चूड़ीदार पजामा पहना है।

 फ्लावर एंब्रॉयडरी वाले सफेद रंग के कुर्ते के साथ विराट ने मैचिंग पजामा पहना है। बियर्ड लुक में वो हॉट लग रहे हैं।

 ब्लैक फ्लॉवर प्रिंटेड सेक्विन कुर्ते के साथ विराट कोहली ने व्हाइट पैंट पहना है। रोलेक्स घड़ी और क्रॉस स्ट्रैप सैंडल से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।

रणदीप हुड्डा के टॉप 10 लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी