स्वाति कुमारी
सोनाक्षी सिन्हा ने मैरून रफल डिज़ाइन वाला काफ्तान पहना है। इस आउटफिट के साथ उन्होंने सिल्वर ज्वेलरी कैरी की है।
वी-नेकलाइन वाले प्रिंटेड काफ्तान में अदिति राव स्टाइलिश लग रही हैं। टिंटेड चीक्स के साथ विंग्ड आईलाइनर लुक को कूल बना रहा है।
भूमि पेडनेकर ने मिरर वर्क वाले काफ्तान के साथ चोकर नेकलेस पहना है। इस आउटफिट के साथ उन्होंने शिमर गोल्ड मेकअप किया है।
प्रिंटेड वन शोल्डर काफ्तान में काजोल का ये अवतार बेहद कूल लुक दे रहा है। उन्होंने स्मोकी आई मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
डायना ने प्रिंटेड काफ्तान कुर्ते को स्ट्रेट पैंट्स और ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी के साथ पेयर करके परफेक्ट फेस्टिव लुक क्रिएट किया है।
नेहा धूपिया एप्लिक वर्क वाले गोल्डन काफ्तान में हसीं लग रही हैं। आउटफिट में फ्रंट स्लिट और पैच वर्क की डिटेलिंग हैं।
कंगना ने काफ्तान स्टाइल ब्लश पिंक कलर के कुर्ते को धोती के साथ टीमअप किया है। हाई बन उन पर काफी अच्छा लग रहा है।
करीना कपूर ब्लू एंड ग्रीन कलर के प्रिंटेड काफ्तान में खूबसूरत लग रही हैं। हाई बन के साथ उन्होंने ग्लॉसी मेकअप किया है।
रुपाली ने ब्लू काफ्तान ड्रेस के साथ कुंदन वर्क नेकलेस पहना है। मिनिमल मेकअप और हाई पोनी से उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है।
स्वाति कुमारी