तीज पर खूबसूरत लगेंगे दीपिका कक्कड़ के ये सूट्स डिज़ाइन

FASHION

स्वाति कुमारी

दीपिका की तरह प्रिंटेड गोटा-पट्टी वाला शरारा सूट तीज में ट्राई करें। उन्होंने लाइट मेकअप और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।

दीपिका के पिकॉक कलर के एंब्रॉयड्रेड प्लाजो सूट को भी आप तीज में ट्राई करें। उन्होंने लुक हैवी ईयररिंग्स से परफेक्ट बनाया है।

 येलो फ्लोरल अनारकली सूट को पहनकर आप भी तीज में खूबसूरत लग सकती हैं। मिनिमल एक्सेसरीज लुक को कंप्लीट कर रहे हैं।

अभिनेत्री ने फूशिया पिंक कलर का फ्लोर लेंथ सूट पहना है। प्लेन हेयरलुक और नो-मेकअप लुक उनकी खूबसूरती बढ़ा रहा है।

दीपिका ने पीच कलर के फ्लोर लेंथ अनारकली सूट को मैचिंग दुपटटे के साथ पेयर किया है। आउटफिट पर मिरर वर्क की डिटेलिंग हैं।

दीपिका ने पिंक कुर्ती को रफल्ड शरारा के साथ पेयर किया है। आउटफिट पर गोल्डन कलर की एंब्रॉयडरी की गई है। 

दीपिका ने पर्पल शरारा सूट पहना है। जिसमें गोल्डन धागों से कढ़ाई की गई है। उन्होंने झुमकों और मेकअप के साथ लुक पूरा किया है।

ब्लू और रेड कॉम्बिनेशन वाले फ्लोर लेंथ सूट में दीपिका खूबसूरत लग रही हैं। आउटफिट पर फ्लावर एंब्रॉयडरी की डिटेलिंग हैं।

दीपिका ने रेड फ्लोरल एंब्रॉयड्रेड अनारकली सूट को मैचिंग दुपट्टे के साथ कैरी किया है। उन्होंने कानों में गोल्डन झुमके पहनें हैं। 

दिशा पाटनी के टॉप 10 बोल्ड लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी