हुमा कुरैशी के इन सूट लुक्स को ईद पार्टी में करें ट्राई

FASHION

स्वाति कुमारी

सेक्विन वर्क वाले आइवरी अनारकली सूट में हुमा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। स्टोन स्टडेड इयरिंग्स के साथ उन्होंने स्मोकी आईज़ मेकअप किया है।

हुमा ने ब्लैक मिरर वर्क वाले अनारकली कुर्ती के साथ फुलकारी दुपट्टा कैरी किया है। स्मोकी आईज़ मेकअप के साथ उन्होंने बालों में बन बनाया है।

स्काई ब्लू कलर के फ्लोरल प्रिंटेड ट्यूनिक कुर्ते को हुमा ने मैचिंग प्लाजो पैंट्स और एंब्रॉयड्रेड ऑर्गेजा दुपट्टे से साथ स्टाइल किया है।

फ्लावर एंब्रॉयडरी वाले ब्लैक जॉर्जेट अनारकली कुर्ती के साथ हुमा ने मैचिंग दुपट्टा पहना है। मिनिमल एक्सेसरीज के साथ उन्होंने ग्लोइंग मेकअप किया है।

मस्टर्ड यलो कलर के अनारकली सूट में हुमा अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। फ्लोरल प्रिंटेड दुपट्टे और ईयररिंग्स के साथ लुक कंप्लीट किया है।

एक्ट्रेस के पीच कलर के कुर्ते और दुपट्टे पर गोल्ड टोन वाला बॉर्डर है। मिनिमल एक्सेसरीज के साथ उन्होंने बालों को खुला रखा है।

गोल्ड जरी एंब्रॉयडरी वाले ब्लैक अनारकली सूट के साथ हुमा कुरैशी ने ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी कैरी किया है। ग्लिटरी आई मेकअप से लुक निखर रहा है।

हुमा का व्हाइट मिरर वर्क सूट उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। ड्यूई बेस मेकअप के साथ उन्होंने बालों को कर्ल करके ओपन रखा है।

होली में इन अभिनेत्रियों के व्हाइट साड़ी लुक्स को करें रीक्रिएट 

FASHION

स्वाति कुमारी