तीज पर विद्या बालन के इन साड़ी लुक्स को करें ट्राई

FASHION

स्वाति कुमारी

विद्या रेड एंड व्हाइट हैंड प्रिंटेड चंदेरी सिल्क साड़ी को सिंपल फॉल पल्लू स्टाइल में प्रिंटेड ब्लाउज के साथ ड्रैप किया है। 

इस फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी के साथ विद्या ने गोल्डन शिमर ब्लाउज़ पहना है। स्मोकी आईज़ मेकअप उनकी खूबसूरती बढ़ा रहा है।

प्रिंटेड साड़ी को विद्या ने डीप राउंड नेक ब्लाउज़ के साथ पहना है। आउटफिट के बॉर्डर की लेस डिटेलिंग इसे बेहद अट्रैक्टिव बना रही है।

पर्पल सिल्क साड़ी और हॉफ स्लीव ब्लाउज़ में अभिनेत्री खूबसूरत लग रही हैं। नेकलेस और झुमकों से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है। 

फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी में विद्या बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आउटफिट को उन्होंने मैचिंग फुल स्लीव्स ब्लाउज़ के साथ टीमअप किया है।

रेड कलर के मिरर वर्क साड़ी को विद्या ने हाईनेक ब्लाउज़ पहना है। लो पोनीटेल स्टाइल से उन्होंने लुक को कंप्लीट किया है।

अभिनेत्री ने ब्लू फ्लावर प्रिंटेड साड़ी को व्हाइट क्रॉप टॉप के साथ पेयर किया है। आउटफिट पर बीड्स और सीक्वेंस वर्क की डिटेलिंग हैं।

हरियाली तीज पर आलिया के इन  8 ग्रीन ट्रेंडी लुक्स को करें ट्राई

FASHION

स्वाति कुमारी