स्वाति कुमारी
गोटा पट्टी बॉर्डर वाले येलो सिल्क साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग ब्लाउज़ पहना है। कोहल आईज मेकअप के साथ उन्होंने बालों को पोनीटेल लुक दिया है।
रश्मिका ने सेक्विन क्रॉप टॉप और केप जैकेट के साथ प्लाजो पैंट पहना है। डेंगलर्स और खुले बालों में वो हसीं लग रही हैं।
क्रीम कलर की सिल्क साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज़ में रश्मिका ग्लैमरस लग रही हैं। इस लुक के साथ उन्होंने गोल्डन ज्वेलरी पहना है।
बॉटल ग्रीन शिमर लहंगे को एक्ट्रेस ने मैचिंग ब्लाउज़ के साथ पहना है। आउटफिट में टेसेल्स की डिटेलिंग खूबसूरत लग रही हैं।
गोल्ड सेक्विन वर्क वाले सूट में एक्ट्रेस प्यारी लग रही हैं। मिनिमल एक्सेसरीज के साथ उन्होंने बालों को हाफ पिन अप किया है।
रश्मिका ने क्रीम कलर की एंब्रॉयड्रेड नेट साड़ी को मैचिंग ब्लाउज़ के साथ पहना है। उन्होंने बालों को बन लुक देकर लाल गुलाब से सजाया है।
रश्मिका मंदाना ने व्हाइट एंड गोल्डन बॉर्डर वाला अंगरखा सूट पेयर किया है। माथे पर बिंदी और सिंपल हेयर लुक जच रहा है।
मिरर वर्क वाले एंब्रॉयड्रेड रेड लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने फ्रिंज डिटेलिंग वाला दुपट्टा कैरी किया है। विंग्ड आईलाइनर लुक के साथ माथे पर बिंदी जच रही हैं।
स्वाति कुमारी