स्वाति कुमारी
ब्लैक शिमरी साड़ी के साथ सोनम ने हैवी चांदबालियां कैरी की है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
फ्लोरल आइवरी अनारकली सूट के साथ अभिनेत्री ने मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है। लाइट मेकअप और झुमके उनकी खूबसूरती बढ़ा रहे है।
ब्लश पिंक लहंगे के साथ सोनम ने मिरर वर्क ब्लाउज़ स्टाइल किया है। सिल्वर इयररिंग्स उनकी खूबसूरती को बढ़ा रहे हैं।
सोनम ने ब्राउन अनारकली सूट को मैचिंग दुपट्टे के साथ स्टाइल किया है। आउटफिट पर मिरर वर्क की डिटेलिंग कमाल लग रही हैं।
ग्रीन कलर के क्रश्ड वेलवेट सूट में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं। मिनिमल एक्सेसरीज के साथ उन्होंने बालों को कर्ल करके ओपन रखा है।
पीच कलर के हैवी एंब्रॉयडरी लहंगे के साथ सोनम ने कुंदन नेकलेस और मैचिंग इयररिंग्स कैरी किया है।
व्हाइट कलर की शिमरी साड़ी और स्ट्रेट कट ब्लाउज़ में सोनम काफी ज्यादा खूबसूरत लग रहीं हैं। शादी सीज़न के लिए ये लुक बेस्ट है।
ग्रीन मिरर वर्क अनारकली सूट सोनम ने पहना है। नेकलाइन पर मल्टीपल कट-आउट की डिटेलिंग अट्रैक्टिव लग रही हैं।
सोनम ने ऑरेंज एंड येलो फ्लावर प्रिंट फुल स्लीव्स अनारकली सूट पहना है, जिसमें वो गॉर्जियस दिख रही हैं। कानों में झुमके जच रहे हैं।
जरी एंब्रॉयडरी वाले ग्रीन अंगरखा स्टाइल सूट में सोनम खूबसूरत लग रही हैं। टिंटेड चीक्स और स्ट्रेट हेयर स्टाइल से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।
स्वाति कुमारी