स्वाति कुमारी
इस खूबसूरत पिंक सेक्विन साड़ी के साथ उन्होंने सिल्वर स्ट्रैपी डीप नेक ब्लाउज़ पहना है और बालों को खुला रखा है।
पोल्का डॉट साड़ी में बेबो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आउटफिट को उन्होंने ऑक्सीडाइज्ड चांदबाली और ब्लैक बिंदी के साथ पहना है।
फोटो में करीना ने खूबसूरत पाउडर ब्लू कलर की ऑर्गेजा साड़ी को मैचिंग वन-शोल्डर ब्लाउज़ के साथ पहना है।
बेबो ने आइस ब्लू मंगोलिया प्रिंट लहंगे के साथ एंब्रॉयड्रेड ब्लाउज़ और प्रिंटेड दुपट्टा स्टाइल किया है। झुमके उनकी खूबसूरती बढ़ा रहे हैं ।
बेबी पिंक अनारकली सूट को बेबो ने मैचिंग दुपट्टे के साथ पहना है। चांदबाली और स्लीक हेयर बन से उन्होंने लुक पूरा किया है।
गोल्डन बॉर्डर वाले फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी के साथ बेबो ने स्ट्रैपी ब्लाउज़ पहना है। ग्लॉसी मेकअप के साथ स्टोन स्टडेड डेगलर्स जच रहा है।
फोटो में बेबो ने ब्लू चंदेरी प्लाज़ो सूट के साथ मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है, जिसमें गोटा वर्क की डिटेलिंग है।
फोटो में गोल्डन शिमर लहंगे के साथ बेबो ने मैचिंग स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज़ और फर डिटेलिंग वाला दुपट्टा कैरी किया है।
इस पेस्टल ब्लू मिरर वर्क लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग श्रग पेयर किया है। चोकर नेकलेस और ग्लोइंग मेकअप उनकी खूबसूरती बढ़ा रहे हैं।
स्वाति कुमारी