स्वाति कुमारी
गोल्डन ऑर्गेंजा साड़ी के साथ रूपाली ने पिंक एंब्रॉयड्रेड ब्लाउज़ पहना है। गोल्डन झुमके के साथ ग्लॉसी मेकअप उनकी खूबसूरती बढ़ा रहे हैं।
येलो मिरर वर्क वाले सूट के साथ अभिनेत्री ने जड़ाऊ चोकर पेयर किया है। बिंदी और घुंघराले बालों से उन्होंने लुक परफेक्ट बनाया है।
पर्पल सेक्विन साड़ी में रूपाली बेहद ही सुंदर लग रही हैं। उन्होंने फूल स्लीव्स ब्लाउज़ और सिंपल नेकपीस से लुक कंप्लीट किया है।
येलो सिल्क फ्लोरल प्रिंटेड कुर्ते को रूपाली ने पैंट और दुप'ट्टे के साथ स्टाइल किया है। उन्होंने बालों को कर्ल करके ओपन रखा है।
रूपाली ने सी-ब्लू कलर के फ्लॉवर एंब्रॉयड्रेड क्रॉप टॉप को प्री-ड्रेप्ड धोती और सेक्विन वर्क वाले श्रग के साथ स्टाइल किया है।
चंदेरी सिल्क साड़ी को अभिनेत्री ने मैचिंग ब्लाउज़ के साथ पेयर किया है। बालों में गजरा और कानों में झुमके उनकी खूबसूरती बढ़ा रहे है।
ब्लू फ्लोरल साड़ी के साथ अभिनेत्री ने सेक्विन ब्लाउज़ पहना है। लुक कंप्लीट करने के लिए उन्होंने खुले बालों के साथ लाइट मेकअप किया है।
एक्ट्रेस ने मल्टीकलर्ड लहंगा और मैचिंग चोली कैरी किया है। माथे पर मांग टीका और कानों में झुमके उनके लुक को कंप्लीट कर रहे है।
स्वाति कुमारी