सेलिब्रिटी इंस्पायर्ड इन शिमर आउटफिट को वैलेंटाइन डे पर करें ट्राई

FASHION

स्वाति कुमारी

जाह्नवी कपूर शिमर थाई स्लिट और ऑफ शोल्डर गाउन में हॉट लग रही हैं। ग्लॉसी मेकअप के साथ उन्होंने बालों को कर्ल करके ओपन रखा है।

बॉटल ग्रीन कलर के हॉल्टर नेक गाउन के साथ करीना कपूर ने स्मोकी आईज़ मेकअप किया है। जो देखने में जच रहा है।

मलाइका अरोड़ा ने शिमरी येलो डीपनेक थाई-हाई स्लिट ड्रेस को डायमंड नेकपीस और हाई हील्स के साथ टीम अप किया है।

करिश्मा कपूर ने सेमी बलून स्लीव्स वाला शिमर ड्रेस पेयर किया है। आउटफिट में वी नेकलाइन और थाई स्लिट की डिटेलिंग खूबसूरत लग रही हैं।

सिल्वर शिमर शॉर्ट ड्रेस में कटरीना कैफ ग्लैम डॉल लग रही हैं। स्मोकी आईज़ मेकअप के साथ उन्होंने बालों को कर्ल करके खुला रखा है।

ऐश्वर्या राय ने ग्रीन शिमरी कैप स्लीव्स वाले ड्रेस को ट्रांसपेरेंट हील्स के साथ पेयर किया है। ग्लिटरी आई मेकअप से लुक निखर रहा है।

दिशा पाटनी ने डीपनेक ट्रांसपेरेंट शिमरी बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हैं, जिसमें वो बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं। आउटफिट में कट आउट की डिटेलिंग है।

जैकलीन फर्नाडीज ने गोल्डन शिमरी हॉल्टर नेक गाउन पहना है। आउटफिट में थाई स्लिट और कट आउट की डिटेलिंग खूबसूरत लग रही हैं।

जैस्मिन भसीन के टॉप 10 पार्टी लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी