मेहंदी के दिन आप यामी गौतम की तरह ऑरेंज सलवार सूट के साथ सिल्वर बॉर्डर वाला दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।
कियारा आडवाणी जैसे व्हाइट चिकनकारी लहंगा-चोली के साथ क्रिस्टल्स और पर्ल्स वाला येलो दुपट्टा कैरी करें।
रश्मिका मंदाना की तरह अपनी मेहंदी के लिए ब्लू कलर का प्लाज़ो और लॉन्ग श्रग के साथ इस तरह का ब्लू क्रॉप टॉप पहनें।
मेहंदी सेरेमनी के दिन रकुल प्रीत की तरह हरे रंग का शिमरी लहंगा, चोली के साथ नेट वाला दुपट्टा कैरी करें।
कटरीना कैफ की तरह ग्रीन और महरून शेड की कढ़ाई वाली साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ ट्राई करें।
प्रियंका चोपड़ा की तरह मल्टी कलर के इस प्रिंटेड ड्रेस के साथ आप हैवी ज्वेलरी लुक ट्राई कर सकती हैं।
पिंक सब्यसाची ड्रेस सेट के साथ मल्टी पैटर्न नेकलेस और स्टेटमेंट ईयररिंग्स पहने दीपिका का ये मेहंदी लुक परफेक्ट है।
येलो कलर का लहंगा और बैकलेस ब्लाउज़ में फूल गोटा सेट मौनी राय पर खूब जंच रहा है। आप इसे मेहंदी पर ट्राई करें।
बिपाशा बसु की तरह फ्लोरल लहंगा और नेट वाला दुपट्टे के साथ गोल्डन ब्लाउज़ इस सेरेमनी के लिए बेस्ट है।