सिद्धार्थ मल्होत्रा के टॉप 10 विंटर लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी

डेनिम जीन्स के साथ सिद्धार्थ ने ब्लैक कलर का प्लेन टी-शर्ट और मिलिट्री स्टाइल बॉम्बर जैकेट पहना है।

सिद्धार्थ ने कैजुअल लुक के लिए व्हाइट प्रिंटेड टी शर्ट को ब्लू डेनिम जीन्स को ऑरेंज कलर के जैकेट के साथ पहना है।

ब्लैक पैंट के साथ सिद्धार्थ ने मैचिंग शर्ट और ब्राउन लेदर बाइकर जैकेट स्टाइल किया है। इस आउटफिट में वो काफी हैंडसम लग रहे हैं।

इस फोटो में डेनिम फेडेड जीन्स के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ग्रे कलर का राउंड नेक टी शर्ट और ब्लैक लेदर जैकेट पहना है। 

ऑलिव ग्रीन पैंट के साथ एक्टर ने ब्राउन टी शर्ट और मैचिंग लेदर बाइकर जैकेट पहना है। उन्होंने गले में सिल्वर प्लेटेड पेंडेंट कैरी किया है।

एक्टर ने लाइट ब्लैक डेनिम जैकेट को ब्लू डेनिम पैंट और टी शर्ट के साथ पेयर किया है। उनका कैजुअल लुक काफी कूल लग रहा है।

सिद्धार्थ ने ब्लैक डेनिम जैकेट के साथ मैचिंग टी-शर्ट और जींस पहना है। उन्होंने गले में लॉकेट और आंखों पर चश्मा लगाया है।

एयरपोर्ट के लिए सिद्धार्थ ने बेज कलर के पैंट को मैचिंग जैकेट और पर्पल कलर के टी शर्ट के साथ स्टाइल किया है।

पैच वर्क वाले जीन्स के साथ एक्टर ने ब्लैक टी शर्ट और ग्रे कलर का जैकेट पहना है। उन्होंने शेड्स से लुक कंप्लीट किया है।

ब्राउन ट्राउज़र के साथ सिद्धार्थ ने रेड राउंड नेक टी शर्ट और मैचिंग बटन डाउन जैकेट स्टाइल किया है, जिसमें वो हॉट लग रहे है।

सलमान खान के टॉप 10 विंटर लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी