कटरीना कैफ के टॉप 10 विंटर लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी

कटरीना ने न्यूड शेड टैंक टॉप के साथ डेनिम को-ऑर्ड सेट स्टाइल किया है। मिडिल पार्टिंग हेयर के साथ उन्होंने गोल्ड प्लेटेड पेंडेंट पहना है। 

एक्ट्रेस ने कॉफी कलर के हूडेड ट्रैक सूट के साथ ब्लैक बूट्स स्टाइल किया है। उनका ये विंटर लुक आउटिंग के लिए परफेक्ट है।

कटरीना ने पिंक स्वेटशर्ट के साथ ब्लैक लेदर पैंट और व्हाइट स्नीकर्स पेयर किया है। उन्होंने आंखों पर चश्मा भी लगाया है।

एक्ट्रेस फ्लोरल प्रिंटेड मिडी ड्रेस और डेनिम जैकेट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ग्लोइंग मेकअप के साथ उन्होंने कानों में हूप्स पहना है।

इस फोटो में एक्ट्रेस ने ब्लैक टैंक टॉप के साथ मैचिंग लेदर बाइकर जैकेट और डेनिम जीन्स पेयर किया है। 

कटरीना ने ब्लैक जॉगर्स के साथ आर्मी मिलिट्री जैकेट पहना है। ब्लैक स्नीकर्स के साथ उन्होंने ग्लोइंग मेकअप किया है।

एक्ट्रेस ने ब्लैक टैंक टॉप के साथ मैचिंग जैकेट और टाइट्स पहना है। ब्लैक शेड्स से उनका कैजुअल लुक काफी कूल लग रहा है।

इस फोटो में एक्ट्रेस ने ब्लैक टैंक टॉप के साथ मैचिंग जीन्स और पिंक कलर का लॉन्ग जैकेट कैरी किया है।

ब्लैक हाई नेक के साथ कटरीना ने मैचिंग जॉगर्स और लॉन्ग बूट्स पहना है। उन्होंने मिडिल पार्टिंग हेयर के साथ न्यूड मेकअप किया है।

कटरीना ने रीप्ड जीन्स के साथ व्हाइट टी शर्ट और डेनिम जैकेट पहना है। ब्लैक स्नीकर्स और शेड्स से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।

 दीपिका पादुकोण के टॉप 10 विंटर लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी